KHARAGPUR. झारखंड के चाकुलिया में बीती रात हाथियों के झुंड से हमसफर एक्सप्रेस की टक्कर होते-होते रह गयी. चाकुलिया के सुनसुनिया गांव में गुरुवार की रात जंगली हाथियों का एक झुंड आया था. हाथी धान की फसल खाने गांव तक चले आते हैं. ग्रामीणों के खदेड़े जाने पर जंगली हाथी शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे हावड़ा-मुंबई सेक्शन के अप रेलवे लाइन पर आकर खड़े हो गये. उसी समय अप लाइन से हमसफर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी.
रेलवे लाइन पर हाथियों को खड़ा देख हमसफर एक्सप्रेस के चालक ने ब्रेक लगाया. ट्रेन की गति धीमी होने के कारण कारण कोई हादसा नहीं हो सका. हाथियों के लाइन से हटने के बाद चालक ने ट्रेन आगे बढ़ायी. इस दौरान चालक द्वारा लगातार सीटी बजाकर हाथियों को लाइन से हटाने का प्रयास किया गया. 14 हाथियों के झुंड बहरागोड़ा प्रखंड के नाकदोहा जंगल में आ गया है. जंगल से सटे गांव मनुषमुड़िया, बेनाशोली, बेहेड़ा, शालदोहा के ग्रामीण डरे-सहमे हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की सलाह दी है.
वहीं रेलवे को भी उस सेक्शन पर ट्रेनों की गति धीमी रखने और अलर्ट रहकर परिचालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है.