JAMSHEDPUR. चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा में 23 हाथियों के झुंड ने नौ घंटे से अधिक समय तक हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग को जाम रखा. इससे दोनों ओर से ट्रेनों की आवाजाही ठप रही. ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही. 23 हाथियों का झुंड रविवार की रात 7.30 बजे से ही बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी और आसपास खड़ा हो गया था. इसे लेकर रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन एहतियातन रोक दिया.
हाथियों के झुंड के सोमवार की सुबह क्षेत्र से हटने के बाद वन विभाग ने 10 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनों को आगे बढ़ाने की अनुमति दी. इसके बाद अप लाइन में सोमवार की सुबह 04:35 बजे और डाउन रेल लाइन से 04:40 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया. सोमवार को एलीफेंट जोन में रेलवे ने ट्रेनों को 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने का आदेश जारी किया था.
रेलवे सूत्रों के अनुसार एक हफ्ते पहले उसी स्थान पर हाथियों के झुंड को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी थी जिसमें एक हाथी के बच्चे की मौत हो गयी थी. एक हाथी घायल हो गया था. उसका इलाज नंदन कानन चिड़ियाघर में चल रहा है. हाथियों का झुंड लापता हाथी के बच्चों को तलाश करते हुए उस स्थल पर आया था. वन विभाग की टीम हाथियों को भगाने का प्रयास करती रही लेकिन सुबह होने के बाद ही हाथी जंगल की ओर गए.
इस कारण ट्रेनों को नौ घंटे तक कंट्रोल किया गया, हजारों यात्री परेशान रहे
13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस 11 घंटे, 12835 हटिया बेंगलुरु एक्सप्रेस को साढे दस घंटे, 2860 गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढे नौ घंटे, 18126 पूरी राउरकेला एक्सप्रेस तीन घंटे, 17007 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस नौ घंटे, 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस साढे आठ घंटे, 18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस आठ घंटे, 22840 भुवनेश्वर राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे, 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस साढे आठ घंटे, 22512 मुंबई एलटीटी कर्मभूमि एक्सप्रेस नौ घंटे, 18030 शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस साढे सात घंटे, 08149 हटिया राउरकेला पैसेंजर स्पेशल साढे नौ घंटे, 08145 टाटा राउरकेला मेमू स्पेशल दस घंटे , 12129 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस नौ घंटे, 07051 हैदराबाद रक्सौल स्पेशल नौ घंटे विलंब से चल रही थी.