JHANSI. झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने वाले गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने सहमति जता दी है. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इस तरह अब झांसी स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन किया जायेगा. झांसी स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई करने की मांग बुंदेलखंड के लोगों ने उठायी थी. 24 नवंबर को गृह मंत्रालय ने स्टेशन का नाम बदलने को लेकर पत्र लिखा था.
133 साल पुराने यह स्टेशन स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई से लेकर आजादी का गवाह रहा है. एक जनवरी को स्टेशन 133 साल पूरे कर रहा. एक जनवरी 1889 को इसका उद्घाटन किया गया था. वर्तमान में झांसी स्टेशन होकर प्रतिदिन 250 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं. झांसी रेल मंडल के ही एक हिस्से को अलग कर 1985 में भोपाल मंडल बना. पूरे देश को उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक जोड़ने वाला झांसी अब भी महत्वपूर्ण स्टेशनों में शामिल है. झांसी रेलमंडल में कुल 164 स्टेशन हैं.