Siliguri. साढ़े चार महीने की लंबी अवधि के बाद न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) से दार्जिलिंग तक टॉय ट्रेन (NJP-Darjeeling Toy Train Service) शुरू हो गई है. रविवार सुबह करीब 10 बजे देशी-विदेशी पर्यटकों समेत कुल 35 यात्रियों को लेकर ट्रेन दार्जिलिंग के लिए रवाना हुई. यह शाम करीब पांच बजे दार्जिलिंग पहुंचेगी. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के इस कदम से पर्यटक खुश हैं.
इस दिन ट्रेन शुरू होने से पहले रेलवे के कटिहार डिवीजन के डीआरएम संजय कुमार समेत रेलवे अधिकारियों ने एनजेपी के टॉय ट्रेन प्लेटफार्म पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
डीआरएम ने कहा कि कई महीनों तक बंद रहने के बाद रेलवे लाइन का नवीनीकरण किया गया है. इसलिए अब कोई खतरा नहीं है. अगले साल पूजा सीजन के दौरान डीएचआर की ओर से कई महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा. इस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद डीआरएम समेत रेलवे अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर टॉय ट्रेन के सफर की शुरुआत की. लंबे समय के बाद टॉय ट्रेन शुरू होने से रेलवे और पर्यटन जगत में खुशी का माहौल देखा गया है.