JAMSHEDPUR. लौहनगरी के सामाजिक पलट पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाला अग्रहरि समाज अब रक्तदान के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने को तैयार हो रहा है. समाज के दोनों विंग अग्रहरि समाज और अग्रहरि युवा मंच ने संयुक्त पहल करते हुए पहला रक्तदान शिविर मानगो डिमना रोड के राजस्थान धर्मशाला परिसर में आयोजित किया है. यह शिविर 19 जुलाई की सुबह 10 से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा.
समाज के अध्यक्ष जय किशन गुप्ता और युवा मंच के अध्यक्ष शिवरतन अग्रहरि ने बताया कि समाजिक गतिविधियों के निर्वाहन के क्रम में रक्तदान के महत्व और जरूरत को महसूस किया गया. रक्त का कोई विकल्प मौजूद नहीं है. इस कारण यह जागरूकता का विषय बन जाता है. लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करके ही शहर और कोल्हान में रक्तदान की कमी को दूर कर सकते हैं. इसका फायद न सिर्फ समाज के लोग बल्कि हर जरूरतमंद परिवार उठा सकेगा. यही सच्ची मानवता की सेवा भी होगी.
रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन भी बचा सकते हैं. हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं. यह देखकर ही अग्रहरि समाज ने इस दिशा में पहल करने की सोची और विलंब से ही लेकिन सही दिशा में कदम बढ़ाया है. समाज का प्रयास होगा कि अधिक से अधिक कैंप आयोजित कर लोगों को इससे जोड़ा जाये और उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाये. उन्होंने संतोष जताया कि जमशदेपुर और कोल्हान में रक्तदान को लेकर लोगों में काफी जागरूकता है.
अब उनका प्रयास होगा कि उन युवाओं को इसके लिए प्रेरित किया जाये जो अब तक इससे दूर रहे हैं. युवाओं को अभियान का हिस्सा बना लेने से उनका अभियान बेहतर दिशा में बढ़ सकेगा. जय किशन गुप्ता और शिवरतन अग्रहरि लोगों से आगे बढ़कर रक्तदान करने की अपील की है.अग्रहरि समाज के पहले रक्तदान शिविर को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यह शिविर बिष्टुपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया जायेगा.