New Railway Division in Jammu : नए साल में जम्मू कश्मीर को एक और तोहफा मिलने जा रहा है. यह तोहफा होगा जम्मू में 6वां रेलवे डिवीजन बनाने का. यह डिवीजन उत्तर रेलवे (Northern Railway) के अधीन होगा. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 6 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही जम्मू रेल डिवीजन की आधारशिला रख सकते हैं.
जम्मू रेल डिवीजन देश का 69वां और उत्तर रेलवे का 6वां डिवीजन होने वाला है. अभी तक देश में रेलवे के पास 17 जोन में कुल 68 डिवीजन हैं. वर्तमान में जम्मू-कश्मीर फिरोजपुर डिवीजन के अंतर्गत आत था जो उत्तर रेलवे के अंतर्गत है. फिरोजपुर डिवीजन में लुधियाना, पठानकोट और माता वैष्णो देवी का भी हिस्सा आता है. उत्तर रेलवे जोन में फिलहाल 5 डिवीजन दिल्ली, अंबाला, लखनऊ, मुरादाबाद और फिरोजपुर हैं.
बताते चले कि यह पहल राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और जम्मू कश्मीर के नेताओं की ओर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर की गयी थी. इसमें यह बताया गया था कि जम्मू रेल डिवीजन में उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक का पूरा एरिया कवर किया जाएगा. नये रेल डिवीजन के रूप में सृजत होने से यहां DRM, ADRM समेत कई पदों पर नियुक्तियां होंगी.
20 जनवरी को लॉन्च हो सकती है नई ट्रेन सर्विस
ट्रायल रन के दौरान, रेलवे अधिकारी ट्रैक स्थिरता, सुरंग वेंटिलेशन, सिग्नलिंग और ट्रेन नियंत्रण प्रणाली जैसे तकनीकी मानकों की जांच कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी के आसपास किसी भी समय कश्मीर के लिए ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. हालांकि, उद्घाटन की तारीख और जगह अभी तक तय नहीं हुई है. नई दिल्ली-श्रीनगर-बारामूला के अलावा देश के अन्य हिस्सों के बीच कई ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है. जम्मू-श्रीनगर के बीच भी ट्रेनें प्रस्तावित हैं.