Jammu Railway Division : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देश के 69वें नये रेलवे डिवीजन जम्मू डिवीजन का उद्घाटन किया. पीएम के उद्घाटन के तुरंत बाद रेलवे बोर्ड ने जम्मू रेलमंडल के पहले डीआरएम की पोस्टिंग की अधिसूचना जारी कर दी है. ई. श्रीनिवास को जम्मू रेलवे मंडल का पहला DRM (मंडल रेल प्रबंधक) नियुक्त किया है.
जम्मू रेलमंडल उत्तर रेलवे के अधीन होगा. ई श्रीनिवास उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग में प्रतिनियुक्ति थे. उन्हें उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल का नया डीआरएम नियुक्त किया गया है.
जम्मू रेलवे डिवीजन का दायरा 721Km का होगा. इसमें जम्मू से श्रीनगर-बड़गाम सेक्शन का रेलवे सेक्शन शामिल होगा. पठानकोट, जोगिंद्रनगर और अन्य नजदीकी रेल सेक्शन भी शामिल किए गए हैं. रेलवे बोर्ड ने जम्मू में एक नए रेलवे डिवीजन की स्थापना के लिए 1 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था.
जम्मू उत्तरी रेलवे का छठा डिवीजन होगा. इससे पहले अंबाला, दिल्ली, फिरोजपुर, लखनऊ, मुरादाबाद. उत्तरी रेलवे की ओर से जम्मू डिवीजन का परिक्षेत्र भी प्रदर्शित कर दिया गया है.