कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर और अमृतसर के बीच 08103 टाटानगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 21.06.2021 से 28.06.2021 तक टाटानगर से प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 21.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 06.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. विपरीत दिशा में 08104 अमृतसर-टाटानगर स्पेशल 23.06.2021 से 30.06.2021 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को अमृतसर से रवाना होकर अगले दिन 21.10 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
चार एसी-3 टियर, ग्यारह शयनयान श्रेणी और चार सामान्य द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) डिब्बों वाली ट्रेन का ठहराव पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, एनएससीबी गोमोह, कोडरमा, गया, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम में होगा. भभुआ रोड, पं. दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी और टाटानगर और अमृतसर के बीच ब्यास स्टेशन इस ट्रेन में पूरी तरह से आरक्षित आवास होगा.