JAIPUR. जेसीसीएस बैंक की 111 वीं वार्षिक आमसभा में जेसी बैंक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सर्वसम्मति से कई निर्णयों पर अंतिम सहमति जतायी है. जयपुर में आयोजित एजीएम में 09.09.2024 के बाद से पर्सनल लोन की ब्याज दरों को 5.25% से घटाकर 5.10% करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बोर्ड की बैठक में कई निर्णयों को हरी झंडी दी गयी है. इसमें 09.09.2024 से संशोधित लोन स्लैब का भी अलग से निर्धारित किया गया है. इसके अलावा एजुकेशन लोन प्रोफेशनल कोर्स के लिए 500000/ और अन्य कोर्स के लिए 300000/- रुपये की सीमा को यथावत रखा गया है.
सिर्फ 2 ( लड़का या लड़की ) बच्चों की शादी के लिए 3 लाख लोन दी जाती है उसे भी पूर्व की तरह यथावत रखा गया है. जेसी बैंक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में लिये गये निर्णय की जानकारी जे सी बैंक डायरेक्टर अहमदाबाद मंडल के संजय सूर्यबली ने दी. इस मौके पर JCCS के प्रेसिडेंट आनंद कुमार, चेयरमैन घांशीराम नरेडीया, सीईओ श्रीनिवास के अलावा पश्चिम रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे के सभी डायरेक्टर तथा शेयर होल्डर शामिल हुए.
JC बैंक की 111 वीं AGM में शामिल डायरेक्टर व अन्य
बोर्ड की बैठक के बाद जारी लोन स्लैब
- 1-5 वर्ष की नौकरी पर 19 बेसिक
- कम से कम लोन – 600000/- से बढ़ाकर 700000/-
- 5 से10 वर्ष की रेल सेवा पर -कम से कम लोन बढ़ाकर 800000/- और 20 बेसिक इसमें जो अधिक हो वह
- 10 से 15 वर्ष की रेल सेवा पर बढ़ाकर 850000/- या 21 बेसिक, इसमें जो अधिक हो वह
- 15 से 20 वर्ष की रेल सेवा पर 900000/- या 22 बेसिक, इसमें जो अधिक हो वह
- 20 से 25 वर्ष की रेल सेवा पर 10,000,00/- या 23 बेसिक, इसमें जो अधिक हो वह
- 25 से 30 वर्ष की रेल सेवा पर 10,50,000/- या 24 बेसिक इसमें जो अधिक हो वह
- और 30 वर्ष से अधिक सेवा होने पर मिनिमम लोन11,50,000/- या 25 बेसिक इसमें जो अधिक हो वह प्रदान किया जाएगा
एक बड़ा बदलाव
बोर्ड ने 30 वर्ष की रेलसेवा पूर्ण होने के पश्चात अधिकतम पर्सनल लोन की राशि, 25 महीने के वेतन या 17,00000/-रूपये, जो अधिक हो,वह देने पर सहमति जतायी है. इसके अलावा अतिरिक्त सुविधा 1700000/- के लोन के बाद भी, अगर कर्मचारी का अन्य कोई मैरिज लोन या एजुकेशन लोन नहीं है तो यह राशि 20,00000/- तक बढ़ाई जा सकती है. हालांकि रनिंग स्टाफ के लिए बेसिक वेतन की गणना में 30% pay एलिमेंट तथा ट्रैकमैन के मामले में उनको मिलने वाला रिस्क अलाउंस भी जोड़ा जाएगा.
यह भी जानें
- 24 महीनों के फिक्स्ड डिपाजिट पर दिया जाने वाला इंटरेस्ट 7.00% से बढ़ाकर 7.25% कर दिया गया है
- आवर्ती जमा (RD) की ब्याज दरों को 7.0% से बढ़ाकर 7.25% कर दिया गया है