- रेलवे के स्वच्छता सर्वे रैंकिंग में टॉप-10 में राजस्थान के सात स्टेशनों का नाम
- रेलवे ने बुधवार को देश के 720 स्टेशनों की स्वच्छता सर्वे रेंकिंग जारी की
रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
रेलवे ने बुधवार को 720 स्टेशनों की स्वच्छता सर्वे की रेंकिंग जारी की जिसमें राजस्थान की राजधानी जयपुर को पहले स्थान पर रहा. दूसरे नंबर पर जोधपुर और तीसरे नंबर पर जयपुर जिले का दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन है. इसमें सबसे खास बात यह है कि टॉप थ्री में तीनों स्टेशन राजस्थान के ही हैं. वहीं टॉप 10 में राजस्थान के सात स्टेशनों ने स्थान पाया है. पिछले साल की रैंकिंग में जोधपुर पहले जबकि जयपुर दूसरे पायदान पर था. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित ‘स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम में ‘स्टेशन साफ-सफाई सर्वेक्षण रिपोर्ट’ का विमोचन किया. इस मौके पर रेल राज्य मंत्री सुरेश आंगड़ी और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव भी मौजूद थे.
स्वच्छता सर्वे रेंकिंग में टॉप- 10 स्टेशन
स्थान स्टेशन राज्य
1 जयपुर राजस्थान
2 जोधपुर राजस्थान
3 दुर्गापुरा राजस्थान
4 जम्मू तवी जम्मू-कश्मीर
5 गांधीनगर राजस्थान
6 सूरतगढ़ राजस्थान
7 विजयवाड़ा आंधप्रदेश
8 उदयपुर राजस्थान
9 अजमेर राजस्थान
10 हरिद्वार उत्तराखंड
जयपुर और जोधपुर के बीच महज 4.56 अंक का अंतर
जयपुर को कुल मिलाकर 931.75 और जोधपुर को 927.19 अंक मिले. हालांकि सिटीजन फीडबैक में जोधपुर ने जयपुर के 332.15 की अपेक्षा 332.23 अंक हासिल किए लेकिन, जोधपुर प्रोसेस एव्यूलेशन में 4 अंक से पिछड़ गया और इसी कारण जोधपुर देश भर में अपने पहले नंबर की रैंक गंवा बैठा. प्रोसेस एव्यूलेशन में यह देखा जाता है कि रेलवे स्टेशन पर सफाई की क्या आधारभूत सुविधाएं है और इनका किस तरह से उपयोग किया जा रहा है.
उपनगर स्टेशन में अंधेरी टॉप पर
रेलवे ने पहली बार स्वच्छता सर्वे रैंकिंग में उपनगर स्टेशनों को भी शामिल किया. देशभर के 190 उपनगर स्टेशन की रैंकिंग में मुंबई का अंधेरी स्टेशन टॉप पर रहा. जबकि दूसरे पायदान पर विरार और तीसरे पायदान पर नयागांव स्टेशन रहा है. रेलवे ने यह सर्वेक्षण थर्ड पार्टी से पार्टी कराया था. 2016 से ही रेलवे 407 बड़े स्टेशनों का सर्वे करता आ रहा है लेकिन इस बार अपना दायरा बढ़ाते हुए रेलवे ने 720 स्टेशनों में स्वच्छता सर्वे कराया था. इसमें उपनगर स्टेशनों को भी शामिल किया गया.
उत्तर-पश्चिम जोन टॉप पर
स्वच्छता के आधार पर रेलवे ने अपने 17 जोन की भी रैंकिंग तैयार की है. इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे टॉप पर रहा है. जबकि दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे दूसरे और पूर्व मध्य रेलवे तीसरे स्थान पर रहा है.