जबलपुर. रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के 170 महिला ट्रैकमेंटेनरों का संवर्ग बदलते हुए उन्हें विभिन्न विभागों में पदस्थापित किया गया है. जबलपुर मंडल कार्मिक विभाग ने 26 अगस्त को महिला ट्रैकमेंटेनरों के पदस्थापन की सूची जारी कर दी है. इसमें अलग-अलग विभागों में बतौर सहायक उनकी पोस्टिंग जारी अधिसूचना के आधार पर दी गयी है. इस पहल के लिए महिला ट्रैकमेंटेनरों ने WCRMS एवं RKTA के पदाधिकारियों का आभार जताया है.
महिला ट्रैकमेंटेनरों का संवर्ग बदलने के लिए यूनियन की पहल पर जबलपुर मंडल रेल प्रशासन ने 24 जून हो अधिसूचना निकाली थी जिसमें महिलाओं की वरीयता को ध्यान में रखते हुए संवर्ग बदलने के आवेदन आमंत्रित किये गये थे. इसके अधिसूचना के अनुसार महिला ट्रैकमेंटेनरों ने आवेदन किया और दो माह की प्रक्रिया के बाद 117 महिलाओं को विभाग परिवर्तन का अवसर मिला.
इससे जबलपुर डिवीजन की महिला टैकमैन में उत्साह एवं खुशी की लहर है. आरकेटीए के महामंत्री अनिल सैनी ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम को पत्र लिखकर भोपाल मंडल की तरह जबलपुर मंडल में भी महिला ट्रैकमेंटेनरों का विभाग बदलकर उन्हें बेहतर स्थान पर पदस्थापित करने की मांग की थी.
महिला ट्रैकमेंटेनरों ने संवर्ग बदलने के लिए Wcrms के मंडल अध्यक्ष डीपी अग्रवाल एवं मंडल सचिव एसएन शुक्ला, जोनल अध्यक्ष अंशु भटनागर के अलावा RKTA के महामन्त्री अनिल सैनी का आभार जताया है.
महिला दिवस के दिन महिलाओं के कैडर बदलने के लिए प्रयास शुरू किया गया था. मंडल सचिव अशोक घटाला, अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने सभी महिला टैकमैन को सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी है.
महिलाओं का संवर्ग बदलने के लिए जारी नोटिफिकेश
महिलाओं का संवर्ग बदलने की जारी सूची