- ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2एसी कोच में रेलवे अधिकारी की पत्नी के साथ छेड़छाड़ का प्रयास
रेलहंट ब्यूरो, भोपाल
जबलपुर में तैनात आरपीएफ डीआईजी विजय खातरकर के खिलाफ एक महिला ने ट्रेन में रेप की कोशिश का मामला दर्ज कराया है. महिला जबलपुर रेलमंडल के ही एक उच्च रेलवे अधिकारी की पत्नी है. घटना इंदौर से जबलपुर चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच में 15 जुलाई को घटी. अधिकारी की पत्नी के मुताबिक उनके साथ पश्चिम मध्य रेलवे में तैनात आरपीएफ के डीआईजी ने छेड़छाड़ की. जबलपुर स्टेशन पहुंचने पर महिला ने एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन रेलवे पुलिस मामले को लटकाती रही. रेल थाना प्रभारी के पहुंचने और वरीय अधिकारियों के दिशानर्देश के बाद रेल थाना में आरपीएफ डीआईजी विजय खातरकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस सूचना के बाद आरपीएफ के कई जवान जीआरपी थाना पहुंच गये और थाने को घेर लिया. तनाव पूर्ण स्थिति के बीच रेल पुलिस ने भारी दबाव में आईपीसी की धारा 354 (A) के तहत डीआईजी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
रेलवे अधिकारी की पत्नी जबलपुर आ ओवरनाइट एक्सप्रेस के एसी टू कोच से आ रही थी. नरसिंहपुर से जबलपुर के बीच डीआईजी पर जबरदस्ती करने का आरोप महिला ने लगाया है. एसी 2 बोगी की सीट नंबर 15 और 16 में महिला अपनी बेटी के साथ थी. आरपीएफ डीआईजी विजय खातरकर सीट नंबर 13 पर जबलपुर तक यात्रा कर रहे थे. महिला के अनुसार नरसिंहपुर के बाद आरपीएफ अफसर ने छेड़छाड़ की. महिला ने विरोध किया, उसके शोर मचाने और हंगामा करने पर कोच में मौजूद यात्री जमा हो गये. कोच में एक जज भी यात्रा कर रहे थे. उन्होंने जबलपुर स्टेशन पहुंचकर महिला को शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. ट्रेन से उतरकर महिला सीधे जीआरपी थाने गयी. यहां बड़ी संख्या में आरपीएफ जवान जमा हो गये और हंगामा करने लगे. पूरे मामले में डीआईजी (RPF) विजय खातरकर ने कहा कि ट्रेन में पानी की बोतल उठाते समय उनका हाथ महिला के हाथ से छू गया था. उन्होंने इसके लिए फौरन महिला से माफी भी मांग ली थी लेकिन फिर भी उन्होंने शोर मचाया और हंगामा कर दिया.
साभार : डेली हंट