- अवैध वसूली की शिकायत पर कमांडेंट ने की कार्रवाई, आइजी पहले बीना ओसी को कर चुके है निलंबित
भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे के आरपीएफ महकमे में अवैध धंधों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से अधिकारी से लेकर जवानों में खौफ कायम हो गया है. मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएन मिश्र के दिशानिर्देश पर चल रही कार्रवाई में जबलपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर तैनात 11 आरपीएफ के जवानों को लाइन क्लोज कर दिया गया है. सभी को डीएससी रिजर्व से अटैच किया गया है. नयी कार्रवाई से भोपाल, जबलपुर से लेकर कोटा तक में हड़कंप मच है. इन जवानों पर बिना वर्दी पहने स्टेशन पर घूमने का आरोप साबित हुआ है. जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, ब्यौहारी, दमोह,सागर, नरसिंहपुर, पिपरिया आदि स्टेशनों के पोस्ट और आउट पोस्ट पर तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है.
इससे पूर्व मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएन मिश्र के आदेश पर कमांडेंट ने विवेक सागर ने बीना आरपीएफ पोस्ट प्रभारी हरफूल सिंह को निलंबित कर दिया है. पोस्ट प्रभारी पर यह कार्रवाई अवैध हाकरों के कारण हुई है. मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने आंतरित सतर्कता समूह के इंस्पेक्टर अनिल कुमार दीक्षित की अगुवाई में सुखराम बेन, संदीप तिवारी व वेदप्रकाश की टीम ने 20 जनवरी की सुबह बीना स्टेशन पर समता एक्सप्रेस से आठ अवैध वेंडर पकड़े थे. इसके बाद बीना के आरपीएफ प्रभारी हरफूल सिंह को निलंबित कर दिया गया था. इससे पूर्व जबलपुर और कटनी में ऐसी कार्रवाई की गयी थी.
बीना आरपीएफ पोस्ट प्राभारी निलंबित, अवैध वेंडरों के कारण हुई कार्रवाई
भोपाल. पश्चिम मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएन मिश्र के आदेश पर कमांडेंट ने विवेक सागर ने बीना आरपीएफ पोस्ट प्रभारी हरफूल सिंह को निलंबित कर दिया है. पोस्ट प्रभारी पर यह कार्रवाई अवैध हाकरों के कारण हुई है.
मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने आंतरित सतर्कता समूह के इंस्पेक्टर अनिल कुमार दीक्षित की अगुवाई में सुखराम बेन, संदीप तिवारी व वेदप्रकाश की टीम को 20 जनवरी सुबह बीना स्टेशन पर जांच के लिए भेजा था. उस समय स्टेशन पर 12007 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस आयी थी. टीम ने गाड़ी में जांच की तो उसमें आठ अवैध वेंडर मिले. टीम ने इसकी सूचना भोपाल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट विवेक सागर और आईजी को भेजी. इसके तत्काल बाद पोस्ट प्रभारी के निलंबन का आदेश कमांडेंट ने जारी कर दिया. उन्हें रविवार को भोपाल पहुंचकर जबाव देने का आदेश दिया गया है. इससे पूर्व सीएससी ने जबलपुर और कटनी में ऐसी ही कार्रवाई की थी जिससे महकमे में दहशत बनी हुई है.
यह भी पढ़ें
रेलहंट में प्रकाशित खबर को लेकर टिप्पणी और प्रतिक्रिया का स्वागत है, अपनी प्रतिक्रया सीधे हमें लिखे या कॉमेंट बॉक्स में बताये