North Eastern Railway. इज्जतनगर आरपीएफ सीआईबी की टीम ने रेलवे स्टेशन पर लगाने के लिए आये एसी को अपने घर में लगाकर उपयोग करने वाले एसएससी को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई बरेली सिटी आरपीएफ पोस्ट के सहयोग से की गयी थी. इसमें एअर कंडीशनर चोरी करने के आरोप में इज्जतनगर मंडल के एसएसई विद्युत निर्माण मुरलीधर काे पकड़ा गया है. उसके खिलाफ रेल सम्पत्ति की चोरी करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया है.
दो अक्टूबर को इज्जतनगर मंडल के (SSE Izzatnagar Divn) वरिष्ठ खंड अभियंता, विद्युत निर्माण ने के कार्यालय/स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया. इसमें यह पता चला कि रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के लिए जारी एअर कंडीशनर गायब है. बाद में वरिष्ठ खंड अभियंता विद्युत निर्माण की निशानदेही पर उनके आवास संख्या 77 बी न्यू माॅडल कालोनी इज्जतनगर से एसी बरामद कर लिया गया. एसी को उपयोग एसएसई घर में कर रहा था.
बरामद एसी गोदरेज एअर कंडीशनर की कीमत ₹33,515 रुपये हैं. रेलकर्मी (कस्टोडियन) एसएसई मुरलीधर ने रेलवे दस्तावेजों में हेराफेरी कर एसी को दूसरे रेलवे स्टेशनों के पक्ष में जारी दिखाया था और उसका वह व्यक्तिगत उपयोग कर रहा था. मुरलीधर पुत्र स्व. रामकृत, वरिष्ठ खंड अभियंता/ विद्युत निर्माण, इज्जतनगर, स्थाई निवासी ग्राम मोथा, थाना काराकाॅट, जिला रोहतास, बिहार का रहने वाला है.
अभियान में रामविलास, उपनिरीक्षक, बृज मोहन शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल, गंगराज, हेड कांस्टेबल, बृजेन्द्र कुमार कांस्टेबल एवं कांस्टेबल रमाशंकर यादव, रे.सु.ब. पोस्ट बरेली सिटी, ममता यादव, महिला उपनिरीक्षक, प्रकाश चन्द्र काण्डपाल सहायक उपनिरीक्षक ने अहम भूमिका निभायी. इस मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र काण्डपाल द्वारा की जा रही है.
#RPF #RPFBareli #IzzatnagarDivn #CIB #NERailway #DGRPF #RPFIndia #RailwayBoard