- एनजीटी के गाइड लाइन के अनुपालन को लेकर चलाये गये अभियान में मंडल रेल प्रबंधक ने पढ़ाया जागरूकता का पाठ
रेलहंट ब्यूरो, चक्रधरपुर
मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने कहा कि अक्सर लोग घर की सफाई कर अपना कचरा दूसरों के घर के सामने डाल देते है. यह स्वच्छता का हिस्सा नहीं है, हमें स्वच्छता के महत्व का समझना होगा जिसमें सामूहिक भागीदारी निभाते हुए अपने परिक्षेत्र को साफ करने की जिम्मदारी उठानी होगी. इसके लिए सबसे अहम है लोगों को जागरूक करना ताकि न सिर्फ रेलवे स्टेशन बल्कि रेलवे कालोनियों में भी गंदगी की समस्या नहीं उत्पन्न हो. डीआरएम बुधवार 18 दिसंबर को एनजीटी की गाइड लाइन के अनुपालन के लिए चक्रधरपुर स्टेशन पर चलाये जा रहे अभियान में बोल रहे थे. डीआरएम ने अभियान में शामिल प्रतिनिधियों को यह बताने का प्रयास किया कि वह अभियान क्यों चला रहे हैं और जागरूकता का कितना बड़ा इम्पैक्ट समाज में आता है.
इस मौके पर डीआरएम ने स्टेशन पर स्वच्छता से जुड़े पंपलेट का वितरण यात्रियों को किया और उन्हें उसका महत्व बताया. अभियान के तहत सैलून साइडिंग में फूल और दूसरे पौधरोपण कर पर्यावरण स्वच्छता का भी संकल्प लिया गया. इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ला पाठक की अगुवाई में क्लब के सदस्यों ने रेलवे को 100 गमला और पौधे देकर हरित क्रांति में भागीदारी निभाने का संकल्प दोहराया. अभियान में मंडल की टीम के अलावा स्काउट एंड गाइड, एनजीओ प्रदान के अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता से आयी सीपीआरओ की टीम ने भी सक्रिय भूमिका निभायी.
अपने संबोधन में सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने कहा कि स्वच्छता को न सिर्फ जीवन का अंग बनाना जरूरी है वरन इसके लिए जागरूकता लाना रेलवे के लिए अहम कदम है ताकि हर एक यात्री को इससे जोड़ा जा सके. उन्होंने इस कड़ी में किये जा रहे प्रयासों को और तेज करने की जरूरत बतायी. इस मौके पर सीनियर डीईएन अनुप पटेल, सीनियर डीएसओ अशोक कुमार अग्रवाल, सीनियर डीएमई ऋतिक शर्मा समेत विभागीय अधिकारी शामिल हुए.
सूचनाओं पर आधारित समाचार में किसी सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप हमें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 6202266708 पर अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं.