KHARAGPUR. ईस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव गालूडीह रेलवे स्टेशन पर 11 मार्च से होगा. दोनों ओर से हावड़ा-टिटलगाढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस यहां रुकेगी. 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस अप में सुबह 9.39 मिनट पर यहां पहुंचेगी और एक मिनट के ठहराव के बाद टाटानगर की ओर रवाना हो जायेगी. वहीं 12872 टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस 11 मार्च से ही दोपहर 2.35 मिनट पर यहां पहुंचेगी और एक मिनट के ठहराव के बाद घाटशिला की ओर रवाना हो जायेगी.
ईस्पात एक्सप्रेस का गालूडीह में प्रयोगिक ठहराव दिया गया है. इसका आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से जारी कर दिया गया है. ईस्पात एक्सप्रेस केठहराव से बड़ी संख्या में यहां से चलने वाले यात्रियों को फायदा होगा.