KOLKATTA. कोल्हान से आ रही मांगों को लेकर रेलवे बोर्ड ने बड़ी आबादी को फिर राहत महसूस करायी है. रेलवे बोर्ड ने कोल्हाल के गोइलकेरा में दो ट्रेनों का ठहराव दिया है. दोनों ट्रेनें पहले गोइलकेरा में रुकती थी लेकिन बाद में उनका ठहराव उठा दिया गया था. इसे फिर से प्रयोगिक तौर पर शुरू किया गया है. 1287/112872 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के अलावा 18477/18478 पुरी योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन (उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन) का भी ठहराव गोइलकेरा में देने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
हावड़ा टिटलागढ़ एक्सप्रेस सुबह गोइलकेरा 11.50 बजे पहुंचेगी. यहां एक मिनट के ठहराव के बाद 11.51 बजे आगे की ओर रवाना हो जायेगी. टिटलागढ़ की ओर से इस्पात एक्सप्रेस गोइलकेरा दोपहर 12.21 बजे पहुंचेगी. यहां एक मिनट के ठहराव के बाद 12.22 बजे हावड़ा की ओर रवाना हो जायेगी. वहीं पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस गोइलकेरा में सुबह 7.39 बजे आयेगी और 7.40 बजे रवाना होगी. योगनगरी ऋषिकेश से पुरी जाने के क्रम में उत्कल एक्सप्रेस शाम 4.12 बजे गोइलकेला आयेगी और 4.13 बजे टाटा के लिए रवाना हो जायेगी.
झाड़ग्राम में भी अब रुकेगी हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
रेलवे बोर्ड ने तीन ट्रेनों के ठहराव को पश्चिम बंगाल और कोल्हान में विशेष ठहराव का आदेश जारी किया है. नये आदेश में 12021/12022हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी का झाड़ग्राम स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. हावड़ा से चलकर ट्रेन सुबह 8.24 में झाड़ग्राम पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 8.25 बजे रवाना हो जायेगी. इस ट्रेन का हावड़ा के बाद खड़गपुर, घाटशिला के बाद सीधे टाटानगर में ठहराव है. वापसी में बड़बिल की ओर से रवाना जनशताब्दी एक्सप्रेस शाम 6.07 बजे झाड़ग्राम पहुंचेगी और एक मिनट के ठहराव के बाद 6.08 खड़गपुर के लिए रवाना हो जायेगी.
ट्रेनों की समय सारणी देखें