NEW DELHI. 1987 बैच की आईआरएसएसई श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक को रेलवे बोर्ड में एएम (सिग्नल) के पद पर नियुक्त किया गया है. आईआरएसटीएमयू के महासचिव श्री आलोक चंद्र प्रकाश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आईआरएसटीएमयू की यह लंबे समय से मांग थी क्योंकि एएम सिग्नल का पद 1 जुलाई, 2023 से रिक्त है. उन्होंने कहा कि उन्होंने एएम सिग्नल की तत्काल नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा है.
वर्तमान में श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक आरसीआईएल में प्रतिनियुक्ति पर थीं. हाल ही में उन्हें आरसीआईएल के पब्लिक एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्यकाल विस्तार भी दिया गया था. रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की वर्तमान लोक कार्यकारी निदेशक, सुश्री विजयलक्ष्मी कौशिक (भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियर्स सेवा अधिकारी) को चौथे वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल विस्तार दिया गया था, अर्थात् 25 अप्रैल, 2025 तक. सुश्री कौशिक ने पहले जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे में मुख्य सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर (सीएसटीई), परियोजना के रूप में कार्य किया है. वह पहले रेलवे बोर्ड में ईडी (संरक्षा) के रूप में भी कार्यरत थीं. श्रीमती कौशिक ने भारतीय रेलवे में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं.