नई दिल्ली. इंडियन रेलवे सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन मेंटनर्स यूनियन ने उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के सीनियर डीएसटीई को-ऑर्डिनेशन अनुराग आनंद से मिलकर सभी कर्मचारियों की ऑनालाइन सीनियरिटी लिस्ट जारी करने की मांग की है.
22 अक्टूबर शुक्रवार को औपचारिक मुलाकात त में यूनियन की टीम ने उन्हें एक मांत्रपत्र भी सौंपा जिसमें विभागीय समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया है. मांग पत्र में Assistant (S&T) के लिए LDCE 25%, LDCE 20% के तहत JE Signal 03 सीटों के लिए, प्वाइंट LUBRICATION 03 स्लिपर, प्रमोशन TCM /ESM एवं MCM जल्द देने, 5.प्रमोशन Black Smith, Painter, Carpenter जल्द देने की मांग रखी गयी है.
सीनियर डीएसटीई ने यूनियन को विश्वास दिलाया कि संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जायेगा. कहा कि विंटर जैकेट की खरीद का आर्डर हो गया है और जल्द ही यह स्टोर में उपलब्ध होगा. प्रतिनिधिमंडल में शामिल IRSTMU के राष्ट्रीय सहसचिव रेवती रमण, दिल्ली मंडल के मंडल कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण ने
सीनियर डीएसटीई को बेहतर कार्यों के लिए शुभकामनाएं भी दी.