PATNA : Indian Railways S&T Maintainers’ Union (IRSTMU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने भारतीय मजदूर संघ (BMS) के मंत्री एवं प्रभारी रेलवे अशोक कुमार शुक्ला के पटना आगमन पर शिष्टाचार मुलाकात कर उनका स्वागत किया. इस भेंट में नवीन कुमार ने संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों के मुख्य मुद्दा संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को रिक्स एंड हार्डशिप एलाउंस, संकेत एवं दूरसंचार अनुरक्षकों न्यूनतम योग्यता B. Sc., नाईट फेलियर गैंग की स्थापना पर चर्चा की.
भारतीय रेलवे मजदूर संघ द्वारा भी IRSTMU के मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रेलवे बोर्ड स्तर पर समर्थन किये जाने का आह्वान किया. अशोक कुमार शुक्ला की ओर से अश्वासन दिया गया कि IRSTMU के मुद्दों पर भारतीय रेलवे मजदूर संघ का समर्थन मिलेगा. इस अवसर पर संगठन की चर्चा करते हुई IRSTMU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंत्री जी को IRSTMU की डायरी भी भेट की.