Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

समस्याओं से अवगत कराने से ही निकलता है समाधान का रास्ता : PCSTE/ECR

IRSTMU leaders meet PCSTE/ECR
  •  PCSTE/ECR के साथ IRSTMU पदाधिकारी ने S&T कर्मचारी के समस्याओं पर किया मंथन

Patna. पूर्व मध्य रेलवे के नवनियुक्त प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता PCSTE/ECR हाजीपुर एकनाथ मोहकर को इंडियन रेलवे एस एंड टी मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) ने 17 सूत्री मांग पत्र सौंपकर कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया है. S&T कर्मियों के मुद्दों पर चर्चा करते हुए IRSTMU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार और परमानन्द आर्य ने समस्याओं से निदान पर जोर दिया. इस मौके पर PCSTE एकनाथ मोहकर ने यूनियन की पहल का स्वागत किया और कहा कि समस्याओं से अवगत कराकर यूनियन ने उनके समाधान का रास्ता प्रशस्त किया है. उन्होंने कहा कि S&T कर्मचारियों की समस्याओं को हर संभव निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा.

इंडियन रेलवे एस एंड टी मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) का मांग पत्र

  1. S&T कर्मचारियों को तत्काल रिस्क तथा हार्डशिप अलाउंस दिया जाए.
  2. ECR में 100 रुटों से अधिक स्टेशनों पर S&T कर्मियों को 8 घंटे की शिफ्ट ड्यूटी मिले
  3. रेलवे बोर्ड के पत्र के अनुसार कर्मचारियों को सेफ्टी शू, रेनकोट, विंटर जैकेट मिले
  4. ECR के S&T विभाग में सभी प्रकार की कैटिगरी की रिक्तियों को तुरन्त भरा जाए
  5. S&T गियरों को देखभाल एवं अनुरक्षण के लिए पर्याप्त मात्रा में समान मुहैया कराया जाए
  6. ग्राउंड लेवल के कर्मचारियों के साथ यूनिटों में प्रत्येक माह या पंद्रह दिनों में सेफ्टी एवं काउंसिलिंग सेमिनार हो
  7. पूर्व मध्य रेलवे में बन रहे नये स्टेशनों के लिए S&T विभाग में पद सृजन किया जाए.
  8. कर्मचारियों को उपयुक्त उपकरण जैसे क्लैंप मीटर टूल्स आदि मुहैया किया जाए.
  9. कर्मचारियों को SEM के अनुसार अनुरक्षण कराया जाए
  10. कर्मचारियों को Traveling Allowance, Night Duty Allowance, एवं ओवर टाइम सही तरीके से और सही समय पर दिया जाए.
  11. S&T विभाग में ट्रांसफ़र पॉलिसी को पारदर्शिता बरतने के लिए नेमनोटिंग की लिस्ट को आनलाईन जारी किया जाए
  12. S&T विभाग के सभी स्टेशनों के लिए S&T कैडर संख्या जारी की जाए जिसमें RG, LR, एवं TR उल्लेख की जाए
  13. S&T के Assistance को SIM-III / TCM III में LDCE 25% के तहत पदोंन्नति की जाए.
  14. सभी S&T कर्मचारियों को सही समय पर रिफ्रेशर कोर्स, फाउंडेशन कोर्स एवं Equipments कोर्स कराया जाए
  15. सभी S&T Artisan (Black Smith, Cable Jointer, Painter, Carpenter, Hammer man etc.) को समय पर प्रमोशन दिया जाए
  16. सभी स्टेशनों पर S&T कर्मचारियों के लिए सभी सूविधा से लैस ड्यूटी रुम की व्यवस्था की जाए
  17. Night Failure एवं LC Gate Failure में RPF की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...