- IRSTMU का प्रतिनिधिमंडल AIRF के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा से नयी दिल्ली में मिला
New Delhi. IRSTMU के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश, अध्यक्ष नवीन कुमार और उपाध्यक्ष बीएल मीणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने AIRF के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा से नयी दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल की ओर से AIRF को सभी मंडलों में सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की बात कही. खास तौर पर HOER, 2005 के उल्लंघन को रोकने के लिए प्रशासन पर विशेष दबाव बनाये जाने पर जोर दिया. प्रतिनिधिनमंडल ने बताया कि रिस्क एवं हार्डसिप अलाउंस को तत्काल प्रभाव से सिग्नल एवं दूरसंचार कर्मचारियों को दिये जाने के आदेश जल्द से जल्द जारी किया जाये. सहायकों के लिए विशेष अवसर दिये जाने की जरूरत है, ताकि नयी पीढ़ी के युवा सहायकों को समयबद्ध पदोन्नति का लाभ मिल सके.