PATNA. इंडियन रेलवे सिगनल एवं टेलीकाम मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने पूर्व मध्य रेलवे के PCSTE एकनाथ मोहकर, CSTE/D&D नीरज यादव, CCE विकास श्रीवास्तव, DyCSTE/HQ/Signal धर्मानंद कुमार चंद्र, CSE राकेश रंजन, Dy CSTE/D&D/HQ विनोद कुमार सिंह, DSTE/Tel/HQ राजेश शरण, ASTE D&D HQ श्रीमती स्वाति सिंह मिलकर उन्हें IRSTMU डायरी एवं कैलेंडर भेंट किया.
इस दौरान पदाधिकारियों से सिगनल एवं टेलीकाम विभाग की विभिन्न समस्याओं पर बात की जिस पर अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का भरोसा जताया. इसके अलावा IRSTMU की टीम ने विभिन्न अधिकारियों ECR मुख्यालय, सोनपुर मंडल कार्यालय में अजय सिंह DSTE, सिग्नल कंट्रोल, टेस्ट रूम एवं दानापुर मंडल कार्यालय में रजनीश कुमार DSTE तथा विभिन्न अधिकारियों से मिलकर उन्हें डायरी व कैलेंडर भेंट किया.
STTC दानापुर में विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षुओं से मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामना दी. नवीन कुमार के साथ सोनपुर मंडल के परमांद आर्या एवं दानापुर मंडल के अजय राय भी उपस्थिति थे.
#Indian#Railway#Signal#and#Telecom#Maintainers#Union