नई दिल्ली. रेलवे के टिकट बुकिंग को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किये गये हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग में मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरीफिकेशन अनिवार्य कर दिया है. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही अब आप टिकट बुक करा सकेंगे.
हालांकि आइआरसीटीसी ऑनलाइन टिकट के लिए पहले पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद पासवर्ड जेनरेट करने की सुविधा देता है. इसके बाद ही लोग टिकट ले सकते हैं. लॉगइन व पासवर्ड में भी IRCTC की सुरक्षा कड़ी होती है और एक मोबाइल नंबर अथवा ई-मेल पर एक से अधिक आईडी नहीं बनाये जा सकते. आप ईमेल और फोन नंबर वेरीफाई होने पर ही ऑनलाइन टिकट बुक किया जा रहा है.
आइआरसीटीसी के अधिकारियों के अनुसार कोरोना संक्रमण के कम होते ही ट्रेनों की गतिविधि तेज हो गयी है. इस कारण पूर्व से पोर्टल पर निष्क्रिय एकाउंट को सक्रिय करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है.