इंडियन रेलवे कैटरिंग व टूरिज्म कॉरपोरेशन ने भारत दर्शन नाम से तीर्थ यात्रा करने वाली ट्रेन का नाम बदल दिया है. इसका नाम अब भारत दर्शन की जगह स्वदेश दर्शन कर दिया गया है. यही नहीं IRCTC ने तीर्थ यात्रा करने वाली इस ट्रेन का किराय भी बढ़ा दिया है. इसके लिए बताया जा रहा है कि पहले तीर्थ यात्रियों को रेलवे सब्सिडी देती थी जिसे अब हटा दिया गया है.
भारत दर्शन ट्रेन अपनी सुविधाओं और नियमित तौर पर यात्रियों के लिए चलाए जाने के कारण प्रसिद्ध थी. अलग-अलग रूटों पर इसके संचालन ने पूरे देश का भ्रमण करने वाले लोगों ने लिए एक बेहतर विकल्प मिला था. खासकर धार्मिक स्थल की यात्रा करने वालों के लिए इस ट्रेन का किराया 20440 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है, जबकि पूर्व में भारत दर्शन के लिए जाने वाली इसी ट्रेन का किराया मात्र 12150 रुपये था.
आइआरसीटीसी के प्रवक्ता आनंद कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल से नियमों में बदलाव हुआ है. पहले भारत दर्शन के लिए जो ट्रेन चलाई जाती थी उसके लिए रेलवे की ओर से यात्रियों को सब्सिडी दी जाती थी, जिससे उनका किराया काफी कम हो जाता था. 1 अप्रैल से या सब्सिडी बंद कर दी गई है, जिसके कारण किराया बढ़ गया है.
आइआरसीटीसी ने इस ट्रेन का नाम भी अब बदल दिया गया है. पहले यह भारत दर्शन के नाम से चलती थी अब यह स्वदेश दर्शन के नाम से चलाई जायेगी. मौजूदा समय में इसके किराये में 8000 हजार तक का अंतर आ गया है. इसके लिए दी जा रही सब्सिडी की मांग फिर से शुरू कर दी गयी है.