पटना. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआसीटीसी) द्वारा अस्था सर्किट भारत दर्शन ट्रेन मुंगेर स्टेशन से रविवार की सुबह जय श्रीराम, जय तिरुपति बाला जी के जयघोष के साथ रवाना की गयी. ट्रेन के एक कोच को मंदिर का रूप दिया गया है. साइड अपर बर्थ भगवान की मूर्तियों रखीं रखी गई है. आस्था सर्किट ट्रेन खुलते ही यात्री भजन कीर्तन शुरू हो गया. आस्था सर्किट से सफर करने वाले यात्री रामेश्वरम, तिरुपति वाला जी, कन्याकुमारी, मदुरै जैसे तीर्थ स्थलों का दर्शन करेंगे.
रेलवे की ओर से वरीय पर्यवेक्षक मनीष कुमार और दीपांकर मन्ना ने बताया कि ट्रेन से सफर करने वालों का पूरा रिस्पान्स मिला. ट्रेन निर्धारित समय पर सुबह सात बजे मुंगेर से खुली। मुंगेर से तीन सौ तीर्थ यात्री सवार हुए. कुल 620 यात्रियों ने ट्रेन से सफर किया. आस्था सर्किट ट्रेन से सफर करने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को आइआरसीटीसी की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया. सुबह पांच बजे से ही पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों का आइआरसीटीसी के मेंबर ने स्वागत किया.