NEW DELHI.हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी मनोज यादव को आरपीएफ का नया डीजी बनाया गया है. वह संजय चंदर का स्थान लेंगे. संजय चंदर इसी माह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मनोज यादव हरियाणा के पूर्व डीजीपी चुके हैं. रेलवे बोर्ड से उनकी नियुक्ति का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है जिसे स्वीकृति मिल गयी है.
1988 बैच और हरियाणा कैडर केआईपीएस अधिकारी मनोज यादव 31 जुलाई 2025 तक आरपीएफ के डीजी रहेंगे. दो साल हरियाणा का डीजीपी रहे मनोज यादव फिलहाल केद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय चंदर के 31 जुलाई 2023 को सेवानिवृत्ति के बाद मनोज यादव डीजी/आरपीएफ का प्रभार लेंगे.