- – – इन शब्दों के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने खड़गपुर कारखाना में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना की ईकाई ने खड़गपुर कारखाना में संविदा महिला कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साड़ी प्रदानकर सम्मानित किया. इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, खड़गपुर कारखाना इकाई के कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, संगठन मंत्री कौशिक सरकार, सचिव प्रकाश रंजन, उमाशंकर प्रसाद, अंजुमन बानो, बिहासा सरकार तथा अन्य पदाधिकारी गण यथा व रूपेश कुमार, प्रणव राय, डी शिव कुमार आदि उपस्थित थे.
खड़गपुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं
इसके अलावा सीनियर सेक्शन इंजीनियर बैजयंती माला एवं मुख्य कार्यालय अधीक्षक वेमपति श्रीनिवास भी उपस्थित थे. संविदा महिला कर्मचारियों में सोनी, पूजा, अनिता सिंह, वंदना, नागमणी, वसंती, प्रतिमा पात्रो, गुलाबशां परवीन, मंजू महतो, नरसिम्हा, विनांशु, रीता हेम्ब्रम, उषा चौधरी, प्रोतिमा, दुखी, लीलापति, मंजू, प्रमिला व लक्ष्मीअम्मा को साड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा ने कहा कि नारी समाज का मजबूत स्तम्भ है, बिना नारी के समाज अधूरा है.
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर एक स्त्री अकेली ही काफी है
घर को स्वर्ग बनाने के लिए.
कारखाना सचिव पी. के. कुंडु ने महिला सहकर्मियों को बधाई दी तथा उनके अच्छे स्वास्थय की कामना की. संगठन मंत्री कौशिक सरकार ने कहा कि मां, बहन, पत्नी, बेटी, दोस्त या सहकर्मी के रूप में नारी का योगदान अतुलनीय और महत्वपूर्ण है, इसलिए नारी का सम्मान करना प्रत्येक पुरूष का कर्तव्य है. अंजुमन बानो एवं बिहासा सरकार ने नारी के योगदान की प्रशंसा की. सीनियर सेक्शन इंजीनियर बैजयंती माला ने सभी उपस्थित नारियों को उसके अभूतपूर्व योगदान के लिए सराहना की. दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के लिए मातृशक्ति सर्वदा पूजनीय रहा है. “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः” यह दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ का मूलमंत्र रहा है.