- विभिन्न प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक तीन मेडल जीत वसुंधरा ने दिखाया दम
Western Railway Women Welfare Organization. पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता सिंह की अगुवाई में वडोदरा मंडल में दिनांक 02 मार्च, 2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीआरएम जितेन्द्र सिंह उपस्थित थे. डीआरएम ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला कर्मचारियों तथा सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया.
डीआरएम जितेन्द्र सिंह ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में सबसे आगे हैं. यहां तक की वडोदरा मंडल में सबसे अधिक महिला अधिकारी हैं.
कार्यक्रम में सीएमएस डॉ दिपाली तिवारी ने महिलाओं को अपने सेहत पर विशेष ध्यान देने पर जाेर दिया. उन्होंने स्प्रिचुअल स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वाधिक तीन पुरस्कार वसुंधरा प्रकाश ने जीता.
रंगोली प्रतियोगिता, पूजा थाली सजावट तथा कार्ड मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसका महिला कर्मचारियों और छात्राओं ने पूरा आनंद लिया. उपस्थित लोगों ने महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, वडोदरा मंडल द्वारा किये गये पहल का स्वागत किया.
पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, वडोदरा मंडल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती शैलजा बैरवा, सचिव श्रीमती आशा कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेणु सैनी उपस्थित रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्याण निरीक्षक श्रीमती गीता जी का विशेष योगदान रहा.