INDORE . सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी संघ, इंदौर के सदस्यों की आम सभा में संस्था को आर्थिक सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया. उपाध्यक्ष भालचंद्र सोनगांवकर ने सदस्यों को संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया और महंगाई भत्ता से मिलने वाली राहत की जानकारी दी. वहीं महामंत्री नरेंद्र एदलाबादकर ने केंद्र से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की महंगाई राहत 46% से बढ़कर 50% होने पर बधाई दी.
उपस्थित सदस्यों के साथ, फिक्स्ड मेडिकल भत्ता, उम्मीद कार्ड का महत्व, आपातकाल के दौरान चिकित्सा, आयकर रिटर्न भरने के फायदे आदि विषयों की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर फरवरी में जन्मदिन वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया. संगठन ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि भी दी. बैठक का समापन राष्ट्र-गान से हुआ. कोषाध्यक्ष हरि प्रसाद पाल धन्यवाद ज्ञापन किया.