Railway News. रेलवे 1 अप्रैल से ऑनलाइन सिस्टम में कई बदलाव करने जा रहा है. अब आप आसानी से क्यूआर काेर्ड (QR Code) का इस्तेमाल कर हर जगह टिकट खरीद सकेंगे. मजे की बात यह है कि अब अगर आपको जुर्माना भी भरना पड़ा तो आप क्यूआर काेर्ड का इस्तेमाल कर अपना जुर्माना अदा कर सकेंगे. इससे दो तरह का फायदा रेलवे को होगा.
एक तरफ यात्रियों को भुगतान में सुविधा मिलेगी तो दूसरी ओर अवैध वसूली पर अंकुश लग जायेगा. क्योंकि क्यूआर काेर्ड का इस्तेमाल करने से जमा करायी जा रही राशि सीधे रेलवे के खाते में चली जायेगी. हालांकि यह सुविधा कुछ स्थानों पर पहले से उपलब्ध है लेकिन अब रेलवे एक अप्रैल से पूरे देश में इसे लागू करने जा रहा है. इसके लिए जगह-जगह क्यूआर कोड स्कैनर की सुविधा शुरू कर दी गयी है.
इसमें यात्री स्टेशन पर टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड से भुगतान कर टिकट खरीद सकेंगे. इसके लिए Paytm, Google Pay और Phone Pay जैसे UPI मोड का इस्तेमाल किया जा सकेगा. यही नहीं रेलवे स्टेशन पर हर जगह यह सुविधा मिलेगी. टिकट, जुर्माने और पार्किंग तक सभी जगह क्यूआर कोड स्कैनर की सुविधा शुरू कर रहा है. इस सुविधा के शुरू होने से जो यात्री बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े जाएंगे, वे रेलवे स्टाफ के पास मौजूद विशेष डिवाइस के क्यूआर कोड स्कैन कर जुर्माना भर सकेगा.
रेलवे के इस कदम से पैसेंजर को सुविधा होगी. साथ ही बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर यात्री जुर्माना भी भर सकेंगे और जेल जाने से बच सकेंगे. इसके लिए रेलवे चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन दिया गया है. टिकट चेकिंग स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें भेजी जा चुकीं हैं. इन मशीनों के जरिए टीटी किसी भी यात्री से जुर्माना वसूल कर सकेंगे.
क्यूआर कोड स्कैन कर डिजिटल पेमेंट की इस सुविधा से रेलवे सिस्टम में पार्दर्शिता आएगी. साथ ही टिकट चेकिंग स्टाफ पर लगने वाले वसूली के आरोप भी कम होंगे. इसे और अधिक बढ़ावा देने के लिए रेलवे आने वाले समय में टिकट काउंटर, पार्किंग, फूड काउंटर्स पर भी क्यूआर कोड लगाएगा. कई जगहों पर इसकी शुरुआत भी पहले से हो चुकी है.