JAMSHEDPUR. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर शाखा कार्यालय के प्रांगण में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर शाखा सचिव मुंद्रिका प्रसाद ध्वजारोहण किया. श्री प्रसाद ने सभी स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरुषों के नमन करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.
उक्त अवसर पर ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन साहु, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, संयुक्त सचिव राहुल कुमार, संयुक्त सचिव संजीव संजोवल, संयुक्त सचिव सूरज कुमार, सहायक सचिव संजीव कुमार, सहायक सचिव दिलीप कुमार प्रधान, ट्रेजरर विरेंद्र कुमार, ऑडिटर हीरा लाल सिंह, वरुण कुमार, राजकिशोर कुमार, शिवोत्तम सिंह, मंडल पदाधिकारी वी के ठाकुर, नेल्सन प्रधान आदि ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं दी.