- सिविल डिफेंस ने किया ध्वज परेड, आरपीएफ के जवानों संग दी सलामी
- क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने बटन दबाकर किया ध्वजारोहण
- सिविल डिफेंस के तीन जवान उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित
जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने 100 मीटर ऊंचे तिरंगा झंडा को फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव को याद किया. इससे पहले सिविल डिफेंस के जवान उन्हें ध्वज परेड करते हुए स्थल तक ले आये और यहां तिरंगा फहराने के बाद विनोद कुमार ने सिविल डिफेंस व आरपीएफ जवानों संग उसे सलामी दी. इस मौके पर रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक ने सिविल डिफेंस के जवान महादेव दास को उनके कर्तव्य निष्ठा के लिए सम्मानित किया.
वहीं दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिविल डिफेंस के दो अन्य जवानों को भी सम्मानित किया गया. इसमें गीता कुमारी और वी रामडू शामिल है जिन्हें कोरोना काल में कर्मचारियों की प्रतिदिन थर्मल और मास्क का जांच कार्य के लिए सम्मानित किया गया है. गीता कुमारी प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्य व कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान कर्मचारियों के बीच करती रही. दोनों जवानों को वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता श्रीकांत ने लोको शेड में आयोजित कार्यक्रम में झंडोत्तोलन के बाद सम्मानित किया और बधाई दी.
वहीं, महादेव दास कोरोना काल में टानगर स्टेशन आने वाले यात्रियों की कोराना जांच कार्य अनुशासन पूर्वक करने के अलावा रेल कर्मियों के लिए वैक्सिंग किड्स लाने तथा कर्मचारियों को अनुशासन पूर्वक को कोविद 19 के नियमों का पालन कराते हुए टीकाकरण का आयोजन को अहम भूमिका निभाते रहे हैं. क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने उन्हें अंगवस्त्र के साथ प्रशंसा पत्र देकर स्टेशन परिसर में सम्मानित किया. इस मौक पर झारखंड के प्रसिद्ध सरायकेला की छाऊ नृत्य कलाकारो ने कला से शमा बांधा . कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया गया.
आजादी के अमृत महोत्सव में क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार, स्टेशन डायरेक्टर एचपी बलमुचु, आरपीएफ प्रभारी एसके तिवारी, सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, सुनील कुमार, सीआई संतोष कुमार, ओपी शर्मा , चीफ डीटीआई मनोज कुमार चौधरी, सिविल डिफेंस के कल्याण साहू, टीएन पांडे, वी रामडू , शिव शंकर प्रसाद , शंकर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार, सिंटू कुमार, प्रवीण कुमार शर्मा, बलिराम, रितेश कुमार गुहा, गीता कुमारी, सरस्वती मुर्मू, रीता शर्मा, रेखा देवी, रमेश कुमार, महादेव दास, अनिल कुमार, शुभंकर राय, संजय कुमार, अजितेश दास के साथ रोटरी क्लब दलमा के अधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए .