जमशेदपुर. 15 अगस्त को आदित्यपुर शाखा (दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन) ने धूमधाम अमृत स्वतंत्रता दिवस का 075वॉ वर्षगांठ मनाया. इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के आदित्यपुर शाखा के सभी पदाधिकारीगण तथा महिला रेलकर्मी काफी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए.
opसाथ ही ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड शिव गोपाल मिश्रा जी का जन्म दिवस भी रेलकर्मी एकजुटता दिवस के रूप में मनाय गया. इस अवसर पर आदित्यपुर सहित चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी रेलकमीयों ने एकजुटता का संकल्प लिया तथा रेलवे निजिकरण व निवासीकरण के विरुद्ध लड़ने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर आदित्यपुर शाखा ने झंड्रोकोलन कर बच्चों में ट्राफियाँ बाँटी. शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह, सचिव डी० अरूण, रेलकर्मिय ए० के महाकुड शांता राव समेत काफी संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे.