रेलहंट ब्यूरो, दिल्ली
रेलकर्मियों के हार्डशिप और रिस्क अलाउंस बढ़ोतरी को हरी झंडी मिलने की सूचना है. मेट, कीमैन, पेट्रोलमैन, गेटमैन सहित अन्य संवर्ग में रिस्क से जुड़े कार्य करने वाले कर्मचारियों का भत्ता अब दोगुना से भी अधिक हो जायेगा. सबसे अधिक वृद्धि स्पेशल श्रेणी और ए संवर्ग के रेलवे फाटकों पर ड्यूटी करनेवाले गेटमैन के लिए की गई है. उन्हें मिलने वाला अलाउंस चार गुना से भी अधिक हो सकता है. रेलवे के इस फैसले का लाभ देशभर के हजारों कर्मचारियों को होगा.
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अलाउंस से जुड़ी जो जानकारी साझा की है उसके अनुसार अलाउंट की बढ़ोतरी पर सैद्धांतिक सहमति पहले ही बन गई थी. आदेश भी जारी कर दिया गया है.
किस कर्मी को कितना भत्ता (रुपये)
- मेट-कीमैन- 2700 से 6000
- पेट्रोलिंग ड्यूटी करने वाले ट्रैकमैन- 2700 से 4100 रुपये
- विशेष व ए श्रेणी के रेल फाटक पर तैनात गेटमैन- 1000 से 4100
source jagran