रेलहंट ब्यूरो, जमशेदपुर
इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से टाटानगर रेलवे स्टेशन को छह डस्टबीन और 10 फूल के गमले पर्यावरण संरक्षण में सामाजिक भागीदारी के तहत दिये गये. 21 दिसंबर को स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मिस सरिता प्रसाद ने गमले और डस्टबीन रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन निदेशक एचके बलमुचु को सौंपा. वह एक शादी में शरीक होने जमशेदपुर आयी थी. इस दौरान अपने सहयोगी प्रतिनिधियों के साथ स्टेशन पर आकर रेलवे के अभियान में सहयोगी भूमिका निभाने वाली क्लब की सदस्यों को प्रोत्साहित किया. इस मौके पर इनर व्हील फॉरेस्ट का भी उदघाटन डिस्ट्रक्ट चेयरमैन द्वारा किया गया. इनर व्हील क्लब की तरफ से प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के बीच में रेलवे के उपलब्ध कराये गये 150 मीटर के पैच में 100 पौधे लगाए गये. ये पौधे प्लेटफॉर्म से दिखाई देंगे.
इस मौके पर प्रेसिडेंट डॉ मंजु सिंह ने कहा कि रेलवे को पर्यावरण और स्वच्छता की दिशा में हम सामाजिक भागीदारी के तहत सहयोग कर रहे है. यह सीनियर डीसीएम मनीष पाठक, एआरएम विकास कुमार, स्टेशन निदेशक एचके बालमुचू, सीआई आशुतोष कुमार सिंह, डिप्टी एसएस कामर्शियल सुधांशू कुमार पती, अर्पिता माइती और जितेंद्र कुमार के सहयोग से संभव हो सकता है. इन लोगों के सहयोग के बिना यह कर पाने में हम संभव नहीं थे. इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मिस सरिता प्रसाद ने मेंबर्स, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर डॉ रीता झा , प्रेसिडेंट डॉ मंजु सिंह, नविता प्रसाद, विनीता शाह, रंजीता सिन्हा, बबीता शर्मा और प्रिया नागराजन के सहयोग को अहम बताया जो कार्यक्रम में शामिल होकर उसकी सफलता तक साथ लगी रही. उन्होंने सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया. एनजीटी के तहत स्टेशन पर चलाये जाने वाले अभियान में इनर व्हील क्लब रेलवे का काफी सहयोग कर रहा है.