KHARAGPUR : रेल उपयोगकर्ताओं को बेहतर यात्री सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ भोजन का अनुभव प्रदान करने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा प्रबंधित एक नए पुनर्निर्मित फूड प्लाजा का उद्घाटन रविवार को खड़गपुर रेलवे स्टेशन के नए फुट ओवर ब्रिज के पास प्लेटफॉर्म नंबर 01/02 पर डीआरएम एमएस हाशमी द्वारा किया गया. राजेश कुमार, सीनियर डीसीएम खड़गपुर और सरज कुमार ठाकुर, मैनेजर कैटरिंग/एरिया ऑफिसर/हावड़ा की उपस्थिति में आयोजित समारोह में रेल अधिकारियों ने कहा कि नया फूड प्लाजा यात्रियों की जरूरतों को पूरा करेगा और बहु-व्यंजन मेनू के साथ डाइन-इन और टेक अवे दोनों सेवा देगा.
फूड प्लाजा 24×7 चालू रहेगा. यात्री एक दोस्ताना माहौल में बहुत ही उचित और सस्ती कीमत पर भोजन कर सकेंगे. यहां विभिन्न प्रकार के भोजन विकल्प उपलब्ध होंगे. शाकाहारी और मांसाहारी भोजन के लिए अलग काउंटर का प्रावधान है. अपनी ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्री फूड प्लाजा की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने कहा कि मंडल, रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर सेवाएं और बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए समर्पित रूप से काम कर रहा है. यह नया उद्घाटन किया गया फूड प्लाजा भी बेहतर सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक ऐसी ही पहल है.