KHARAGPUR. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2024 को परिचालन नियंत्रण केंद्र, अहमदाबाद से देश भर में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और समर्पित किया. इसमें 19 रेलवे कार्यशालाओं, लोको शेड और पिट लाइनों/कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी. उन्होंने पूरे देश में दोहरीकरण/मल्टी ट्रैकिंग/गेज रूपांतरण (लंबाई 1500 किमी) में 100 रेल खंड, 222 रेलवे गुड्स शेड, 80 स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग खंड और 975 सौर ऊर्जा संचालित स्टेशन भी समर्पित किए.
खड़गपुर मंडल में 21 ओएसओपी स्टालों का समर्पण, शालीमार में वंदे भारत चेयर कार रखरखाव सह कार्यशाला डिपो में रखरखाव बुनियादी ढांचे के उन्नयन की आधारशिला, खड़गपुर स्टेशन पर जन औषधि केंद्र, उड़ीसा मेटालिक्स-गोकुलपुर में गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का समर्पण, माल नेकुर्सिनी में शेड, नीमपुरा से कलाईकुंडा के बीच तीसरी लाइन और रानीताल में तीसरी और चौथी लाइन का काम माननीय प्रधान मंत्री द्वारा किया गया था. इस मौके पर खड़गपुर में डीआरएम केआर चौधरी ने स्टॉल का विधिवत उदघाटन किया.
यह भी पढ़ें : जो देश अपनी विरासत नहीं संजो पाता, वो अपना भविष्य भी खो देता है : नरेंद्र मोदी
खड़गपुर मंडल में, शालीमार, संतरागाछी, रामराजतला, दासनगर, अंदुल, सांकराइल, देउल्टी, मेचेदा, हाउर, पंसकुरा, दीघा, खड़गपुर, बालीचक, मिदनापुर, गिरी मैदान, बालेश्वर, जलेश्वर, रूपसा, हल्दीपाड़ा में कुल 21 ओएसओपी स्टॉल समर्पित किए गए. झारग्राम, और बंग्रिपोसी स्टेशन.
शालीमार, मेचेदा, खड़गपुर, ओएमपीएल उड़ीसा मेटालिक्स- गोकुलपुर, नेकुरसेनी गुड्स शेड, बालेश्वर, झारग्राम, बंगरीपोसी और रानीताल में औपचारिक समारोह आयोजित किए गए.
इस कार्यक्रम में ओडिशा के बंगरीपोसी स्टेशन पर केंद्रीय जल शक्ति और जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने भाग लिया. प्रताप चंद्र सारंगी, सांसद, बालेश्वर और स्वरूप कुमार दास, माननीय विधायक, बालेश्वर ने बालेश्वर स्टेशन पर औपचारिक समारोह में भाग लिया. कुंअर हेम्ब्रम, इस कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद, झारग्राम झारग्राम स्टेशन पर उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री द्वारा खड़गपुर स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का भी लोकार्पण किया गया. उक्त कार्यक्रम के दौरान खड़गपुर के डीआरएम श्री के.आर.चौधरी सहित रेलवे अधिकारी और स्थानीय निकायों के प्रमुख भी उपस्थित थे.