- बलिदान देने वालों को रेल प्रशासन दोषी बनाने का प्रयास कर रहा है, हमे विफल करना है : कामरेड गिरि
JAMSHEDPUR. आदित्यपुर लॉबी में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने उपस्थित होकर कंचनजंगा ट्रेन हादसे में दिवंगत लोको पायलट अनिल कुमार एवम ट्रेन मैनेजर आशिष दे को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की. प्रमुख वक्ता कामरेड एस के गिरि ने कहा कि मेंस यूनियन हमेशा से ही रेलकर्मी साथियों के साथ खड़ा रहेगा. लेकिन इस घटना से प्रभावित रनिंग कर्मी लोको पायलट दिवंगत अनिल कुमार एवम ट्रेन मैनेजर दिवंगत आशिष दे ने हमारे लिए कुर्बानी दे दिया.
उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया लेकिन प्रशासन उन्हे ही दोषी बनाने का असफल प्रयास कर रहा है. हमे इसे विफल करना है. आप सभी से अनुरोध है कि आप भी इस बात का समर्थन करे. इस अवसर पर कामरेड दिवंगत जीत सिंह टॉक को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक सभा को कामरेड मनीष कुमार, एमएम महतो सहित लाबी के अध्यक्ष एसएस सोमान्ची ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा रेलकर्मी लोको पायलट सहायक लोको पायलट ट्रेन मैनेजरों ने दो मिनट का मौन रख पुष्प अर्पित कर दिवंगत रेलकर्मियों को विदाई दी. इस अवसर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन आदित्यपुर शाखा के रनिंग कर्मी, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित हुए .शोक सभा का संचालन कामरेड एमके सिंह ने किया.