Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

CKP DIVISION : 80% रेलवे क्वार्टर में बिजली के अर्थ वायर नहीं, खतरें है कर्मियों की जान 

JAMSHEDPUR. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्णमोहन प्रसाद ने दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी के सामने रेलकर्मियों के जीवन से जुड़ा अहम सवाल उठाया है. जोनल डिवीजनल मीट में शामिल होने जमशेदपुर आयीं SER/GM अर्चना जोशी को संघ ने पांच सूत्री मांग पत्र सौंपकर बताया कि CKP DIVISION के 80 फीसदी रेलवे क्वार्टरों में बिजली का अर्थ वायर नहीं है, यह काफी डेंजरस स्थिति है जो हर समय रेलकर्मियों और उसके परिवार के सदस्यों के जान को खतरे में डाल रही है. संघ के टाटानगर शाखा के सचिव मुद्रिका प्रसाद अविलंब रेलवे आवासों में अर्थिंग वायर लगाने का प्रस्ताव दिया है.

ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ ने SER/GM अर्चना जोशी को सुनायी खरी-खरी, कहा – रेलवे के क्वार्टर रहने लायक भी नहीं, कॉलाेनियों में सफाई की स्थिति बदहाल, अतिक्रमण हटाने के वादे को मंडल रेल प्रशासन ने नहीं किया पूरा    

संघ ने कहा कि बड़ी संख्या में रेलवे क्वार्टर जर्जर स्थिति में हैं और वह किसी भीतर तरह रहने लायक नहीं है. उन्होंने पुराने रेलवे आवासों को तोड़कर नए मल्टी कॉम्प्लेक्स बनाने की मांग की. इसके अलावा संघ ने रेलवे आवासों में पानी के ओवरहेड टैंक लगाकर 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. ओबीसी संघ ने लोको कॉलोनी आरआरआई रेलवे फाटक पर अभिलंब एलएचएस का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग रखी.

जीएम को बताया गया कि सफाई व्यवस्था निजी हाथों में देने के साथ ही रेलवे कॉलोनीओ की स्थिति दयनीय हो गयी है. यहां प्रदूषण, संक्रमण एवं डेंगू का प्रभाव बढ़ने की आशंका है. इसलिए कॉलोनियों में यथाशीघ्र सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये. जीएम को यह भी याद दिलाया गया कि टाटानगर रेलवे कॉलोनी से अतिक्रमण मुक्त करने का वादा अब तक मंडल रेलवे प्रशासन ने पूरा नहीं किया. इस पर जीएम ने डीआरएम को कदम उठाने को कहा. इस मौके पर ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर के सचिव मुद्रिका प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन साव , संयुक्त सचिव पंकज शर्मा एवम सहायक सचिव राहुल यादव आदि मौजूद थे.

# jamshedpur-common-man-issues # news # state # Jamshedpur News # Indian Railway # south eastern railway # Zonal meeting # east singhbhum # jharkhand news # News # National News # Jharkhand news # ser gm #railway quarter # obc railway karmachari sangh

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...