KHARAGPUR. खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत पानी में डूबे लवण सत्याग्रह स्टेशन से पानी हटाने का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया. स्थानीय नागरिकों और यात्रियों में इस पर खुशी जताई है. बता दें कि दीघा रूट पर पड़ने वाले इस स्टेशन की दुर्दशा को बयां करते हुए रेलहंट ने समाचार का प्रकाशन किया था. रेलवे ने तत्काल प्रभाव से इस दिशा में काम शुरू करा दिया है.
चक्रवाती तूफान दाना के असर से स्टेशन पर इतना पानी भर गया था कि काउंटर से बाल्टी में रखकर टिकटों की खरीद बिक्री हो रही थी. दीघा पांशकुड़ा साउथ ईस्टर्न रेलवे डेली पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सरोज घारा ने कहा कि इस मुद्दे पर हमने कल तमलुक के सहायक अभियंता को पत्र लिखकर कहा था कि रेलवे या तो स्थिति सामान्य करें अन्यथा हमें अनुमति दें कि हम अपने स्तर से समस्या का समाधान कर सके. हमें खुशी है कि रेलवे ने इसका संज्ञान लेते हुए आज से कार्य शुरू कर दिया.