LUCKNOW. Northern Railways के लखनऊ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12356(अर्चना एक्स) से आरपीएफ की टीम ने 4 अवैध वेंडरों को पकड़ा है. उनके पास से आरपीएफ की टीम ने अवैध खानपान का सामान एवं मानक विहीन पानी की बोतलों के कार्टून बरामद किये गये. चारो वेंडरों पर रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरपीएफ ने इसे कार्रवाई को बतौर उपलब्धि एक्स पर फोटों के साथ शेयर किया है.
यह भी पढ़ें : SER : आरपीएफ आईजी व कमांडेंट तो बदले पर नहीं बदला सिस्टम, सफेद हाथी बनकर रह गये IVG-CIB-SIB इंस्पेक्टर
आरपीएफ की इस उपलब्धि पर आम लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोगों का कहना है कि अगर आरपीएफ को कोई बदलाव करना ही है तो इसे नियमित करें और पूरी लगाम लगाये लेकिन यह दिखावे की कार्रवाई से कुछ बदलने वाला नहीं है. वहीं कुछ लोगों ने इस कार्रवाई के लिए आरपीएफ को परमवीर चक्र देने तक की टिप्पणी कर डाली है.
https://x.com/drm_lko/status/1767070717584044037?s=20
दरअसल, रेलवे में ट्रेनों में लगभग हर स्टेशन पर अवैध वेंडर मिल जायेंगे. सर्वविदित है कि ये लोग आरपीएफ और कामर्शिलय के इंस्पेक्टरों की सह पर स्टेशन पर पहुंच बनाने में कामयाब है और यात्रियों को सड़ी-गली वस्तु ऊंची कीमत पर खरीदने को बाध्य करते हैं. अब सवाल उठता है कि हर दिन ट्रेनों और स्टेशन पर नजर आने वाले बेखौफ वेंडरों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती ? आरपीएफ इन्हें रोक क्यों नहीं रोकताहै ? कॉमर्शियल के लोग क्यों मौन हैं ? अवैध-वैध के बीच यात्रियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को किसके भरोसे छोड़ दिया गया ?
यह भी पढ़ें : रेलहंट की खबर का असर, आईजी ने राउरकेला में बोला धावा, अवैध धंधों की खुली पोल, आरपीएफ प्रभारी एसएल मीना सस्पेंड
लोगों का कहना है कि ऐसे में चंद लोगों की कभी-कभार कार्रवाई के नाम पर पकड़कर आरपीएफ क्या बताना चाहता है? आम लोगों की राय है कि अगर आरपीएफ के लोग नहीं चाहे तो किसी भी ट्रेन को कौन कहें स्टेशन के किसी प्लेटफॉर्म तक अवैध वेंडरों की पहुंच मुश्किल है. वह भी तब जबकि सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगे है और उसकी मॉनिटनिंग स्टेशन से लेकर डिवीजन व जोनल मुख्यालय तक सीधी संभव है.
धन्य है लखनऊ आरपीएफ की टीम !
एक्स पर आम लोगों की प्रतिक्रिया ….