शहरों में ट्रैवल एजेंसी हर गली-नुक्कड़ में मिल जाएंगी. इनमें कुछ तो सही होते हैं और कुछ एजेंसी की आड़ में गलत धंधे करते हैं. अपराध शाखा एवं रेलवे सुरक्षा बल ने मिलकर कई ट्रैवल एजेंसी में छापेमारी की कार्रवाई की. इसमें कई अवैध धंधे में शामिल पाए गए. इन सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल एवं अपराध शाखा, वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की. इसके तहत पिंडरा बाजार,वाराणसी स्थित एक ट्रैवल एजेन्सी के संचालक को पर्सनल यूजर आईडी पर बने 32 अदद् ई-टिकटों के साथ रेल टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त पाकर गिरफ्तार किया गया.
वहीं, दूसरी ओर रेलवे सुरक्षा बल, बलिया द्वारा सुरेमनपुर स्थित एक दुकान के संचालक को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 13 अदद ई-टिकटों के साथ रेल टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त पाकर गिरफ्तार किया गया. एक अन्य मामले में अपराध शाखा एवं रेलवे सुरक्षा बल,गोरखपुर द्वारा संयुक्त रूप से सहजनवा के टिकट आरक्षण केन्द्र से एक व्यक्ति को 1 तत्काल यात्रा टिकट एवं 4 आरक्षण फार्मों के साथ आरक्षित तत्काल टिकटों के अवैध धंधे में गिरफ़्तार किया गया.