Railway Rules : मीडिया व सोशल मीडिया में इन दिनों यह खबर चल रही है कि अगर कोई पैसेंजर ट्रेन छूटने के 10 मिनट के अंदर अपनी सीट पर नहीं पाया जाता है तो उसकी टिकट रद्द कर दी जायेगी. अगर ऐसा हुआ तो इसका असर कई यात्रियों पर पड़ सकता है. आम तौर पर यात्री निर्धारित स्टेशन पर चढ़ने की जगह एक स्टेशन बाद चढ़ते हैं और टीटीई उनकी सीट को नहीं बुक करते.
अब चर्चा है कि रेलवे ने जो नया नियम बनाया है उसके अनुसार 10 मिनट तक इंतजार करने के बाद टीटीई आपकी बर्थ को हैंड हेल्ड टर्मिनल (HHT) मशीन में फीड कर देगा और वैसी स्थिति में यह सीट रिक्त दिखाने लगेगा. इससे करंट में आगे के स्टेशन पर लोग उसे बुक करा सकेंगे. नियम के अनुसार टीटीई को यात्री के नहीं उपस्थित होने पर ऑनलाइन फीड करने का निर्देश है. ऐसे में 10 मिनट तक बर्थ पर नहीं आने पर टिकट कैंसिल करने की बात कही जा रही है.
हालांकि रेलवे अधिकारियों ने इस जानकारी को खारिज किया है. उनका कहना है कि रेलवे कि तरफ से अब तक इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. आमतौर पर किसी पैसेंजर के ओरिजिनल बोर्डिंग स्टेशन से अगले 1-2 स्टेशन तक चेकिंग स्टाफ उसकी सीट को किसी और को अलॉट नहीं करते हैं. रेलवे ने बताया कि मौजूदा नियमों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.