Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

श्रद्धा व आस्था के प्रतीक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, व काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली ‘काशी महाकाल एक्सप्रेस’ रवाना

श्रद्धा व आस्था के प्रतीक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, व काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' रवाना
  • काशी महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए एक सीट रिजर्व, तीन ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगी यह ट्रेन

रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार ‘काशी महाकाल एक्सप्रेस’ को चंदौली के पड़ाव से ‘काशी महाकाल एक्सप्रेस’ ट्रेन का शुभारंभ 16 फरवरी रविवार को किया. ट्रेन की प्रायोगिक रवानगी में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को री-टवीट किया. नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा की ‘आज श्रद्धा व आस्था के प्रतीक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, व काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली ‘काशी महाकाल एक्सप्रेस’ ट्रेन का शुभारंभ किया. यह ट्रेन धार्मिक पर्यटन के साथ ही क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.’ इस ट्रेन में एक सीट भगवान शिव के लिए भी आरक्षित है.  यह एक्सप्रेस दो राज्यों के तीन ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करेगा. ट्रेन में भगवान शिव के लिए सीट आरक्षित करने ने नए विचार के बाद रेलवे प्रशासन इस पर विचार कर रहा है कि ट्रेन में स्थायी तौर पर ‘भोले बाबा’ के लिए एक सीट आरक्षित की जाए. यह ट्रेन इंदौर के निकट ओंकारेश्वर, उज्जैन में महाकालेश्वर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ को जोड़ेगी.

श्रद्धा व आस्था के प्रतीक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, व काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' रवानाट्रेन के ट्रायल रन में लोको पायलट मेल कपिल मिश्रा (मुख्यालय झाँसी) के साथ को-पायलट आरके श्रीवास्तव एवं सील आई संतोष सिद्बाथँ मौजूद थे. वाराणसी से इंदौर के बीच 20 फरवरी से चलने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस में आठ विभिन्न तीर्थस्थलों के भ्रमण का पैकेज तैयार किया गया है. यह पैकेज आईआरसीटीसी ने वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, इंदौर, उज्जैन, भोपाल के धार्मिक व पर्यटन स्थलों के लिए तैयार किया है. महाकाल एक्सप्रेस यात्रियों को आध्यात्मिक अहसास भी कराएगी.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि ‘महाकाल एक्सप्रेस में यात्रियों का खास ख्याल रखा गया है. इसमें चलने वाले यात्रियों के मनोरंजन और अध्यात्मिक अहसास के लिए भजन-कीर्तन का आयोजन होगा. आज शुरुआती दिन में एक मंडली जाएगी, जो भजन-कीर्तन गाएगी. इसके बाद 20 फरवरी को भी एक मंडली का आयोजन होगा. इसके बाद लगातार कैसेट के माध्यम से अनांउसमेंट के जारिए लोग भजन-कीर्तन सुन सकेंगे.’

यह भी पढ़ें ..यूनियन नेता बजाते रहे ‘गाल’ रेलवे की पटरी पर चल पड़ी एक और प्राइवेट ट्रेन ‘महाकाल’

वाराणसी से इंदौर के बीच 20 फरवरी से चलाई जाने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस में आठ विभिन्न तीर्थस्थलों के भ्रमण का पैकेज भी होगा. आईआरसीटीसी ने वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, इंदौर, उज्जैन, भोपाल के धार्मिक व पर्यटन स्थलों के लिए पैकेज तैयार किया है. अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि काशी महाकाल एक्सप्रेस यूपी और मध्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों को जाने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा देगी. इससे दोनों ही प्रदेशों के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि काशी दर्शन एक का पैकेज 6010 रुपये का होगा, जिसमें वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती शामिल है. काशी दर्शन दो का पैकेज 8110 रुपये का होगा. जिसमें सारनाथ के दर्शन को भी जोड़ा जाएगा. काशी-प्रयाग दर्शन 10 हजार 50 रुपये का होगा, जिसमें काशी दो के स्थानों के साथ प्रयाग का संगम तट भी रहेगा.

महाकाल एक्सप्रेस के शुभारंभ पर क्या बोले प्रधानमंत्री यह सुनें ….

ये है ट्रेन का रूट

आईआरसीटीसी की टूरिज्म एंड मार्केटिंग डायरेक्टर रजनी हसीजा ने बताया, ‘इंदौर, भोपाल या उज्जैन से चलकर वाराणसी आने वालों के लिए कुल पांच पैकेज की शुरुआत की गई है, जबकि वाराणसी, इलाहाबाद और लखनऊ से जाने वालों के लिए चार पैकेज दिए जा रहे हैं. पैकेज में यात्रियों के रुकने, खान-पान और मंदिरों व पर्यटन स्थलों पर भ्रमण की व्यवस्था रहेगी. ये पैकेज ऑनलाइन लिए जा सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्री भी चाहें तो उसी समय भुगतान कर पैकेज में शामिल हो सकते हैं.

ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को वाराणसी से चलेगी. यह लखनऊ, कानपुर, बीना, भोपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर तक पहुंचेगी. इंदौर से बुधवार और शुक्रवार को उज्जैन, संत हिरदाराम नगर (भोपाल), बीना, कानपुर और लखनऊ होकर वाराणसी जाएगी. वाराणसी-इंदौर वाया इलाहाबाद-कानपुर-बीना ट्रेन रविवार को चलेगी. सोमवार को इंदौर पहुंचेगी. हर सोमवार इंदौर, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कानपुर, इलाहाबाद होकर वाराणसी पहुंचेगी.

महाकाल एक्सप्रेस के सुविधायुक्त बोगियां 

श्रद्धा व आस्था के प्रतीक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, व काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' रवाना श्रद्धा व आस्था के प्रतीक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, व काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' रवानाश्रद्धा व आस्था के प्रतीक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, व काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' रवाना श्रद्धा व आस्था के प्रतीक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, व काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' रवाना

 

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे यूनियन चुनाव में OPS नहीं बन सका मुद्दा, UPS पर सहमति जताने वाले संगठन फिर से सत्ता पर काबिज  KOLKATTA/NEW DELHI. रेलवे ट्रेड...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...

रेलवे जोन / बोर्ड

हाईटेक रेल-कम-रोड निरीक्षण वाहन और अत्याधुनिक रेलवे ट्रैक हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम को अश्विनी वैष्णव ने देखा  कहा – अगले पांच वर्षों में सभी रेल...

न्यूज हंट

ROURKELA. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के राउरकेला स्थित कलुंगा रेल फाटक के पास मंगलवार 17 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एक भीषण रेल...