- हावड़ा मंडल के डीआरएम ने सैंथिया, कुरुवा व रामपुरहाट स्टेशनों का किया दौरा
KOLKATTA. देश के कोने-कोने में माल ढुलाई आसान करने के लिए गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है. हावड़ा मंडल के कुरुवा स्टेशन पर भी मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का निर्माण जारी है. गुरुवार को हावड़ा मंडल के डीआरएम संजीव कुमार कुरुवा स्टेशन पहुंचे. उन्होंने कार्गो टर्मिनल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कुरुवा स्टेशन के गति शक्ति कार्गो टर्मिनल से मालगाड़ियों में प्रतिवर्ष चार मिलियन टन लोडिंग की जायेगी. इससे रेलवे की आय में वृद्धि होगी. यहां टर्मिनल का निर्माण बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.
डीआरएम ने निर्माण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (खनन) संजीव कुमार गुप्ता के साथ चर्चा में परियोजना को पूरा करने के लिए 30 जुलाई की समय-सीमा तय की. इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक/हावड़ा ने हावड़ा मंडल के कुरुवा स्टेशन के साथ ही रामपुरहाट और सैंथिया का भी निरीक्षण किया. डीआरएम ने सुरक्षा और परिचालन मानकों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया. रामपुरहाट स्टेशन पर, डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण का निरीक्षण किया. उन्होंने क्रू लॉबी का दौरा किया और रनिंग रूम में लोको पायलटों और गार्डों से बातचीत की.
2025 तक देश में 100 ‘गति शक्ति’ कार्गो टर्मिनल के निर्माण का लक्ष्य
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में भारतीय रेलवे के पहले ‘गति शक्ति’ कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया गया. आसनसोल मंडल ने थापरनगर में मैथन पावर लिमिटेड की निजी साइडिंग को 2022 मार्च में शुरु किया गया था. मैथन विद्युत परियोजना के लिए कोयले की जरूरत सड़क के रास्ते पूरी की जा रही थी, लेकिन अब हर महीने 120 इनवार्ड (आने वाला) कोयला रैक से इसकी जरूरत पूरी की जा रही है. इससे रेलवे की कमाई में हर महीने लगभग 11 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जानकारी के अनुसार 2025 तक देश में 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल बनाने का लक्ष्य रखा गया है.