- म्यूजिकल चेयर में हेमा राव प्रथम तो इशिता नियोगी रही दूसरे स्थान पर रहीं
जमशेदपुर. महिलाएं अपनी घर गृहस्थी के साथ तमाम क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. घर और वर्कप्लेस, दोनों की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही महिलाओं के त्याग, समर्पण और क्षमताओं को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जमशेदपुर इनर व्हील्स क्लब ने सम्मानित किया.
टाटानगर स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 20 महिला रेलकर्मियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया. इस मौके पर आदित्यपुर की सीसीसी रीता सिंह ने लघु कविता का पाठ किया जबकि दूसरे मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में चीफ कॉमर्शियल क्लर्क टाटा हेमा राव ने पहला स्थान पाया जबकि कॉमर्शियल क्लर्क सह आरक्षण पर्यवेक्षक इशिता नियोगी दूसरे नंबर पर रही.
इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ प्रभारी संजय कुमार तिवारी, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल अर्पिता समेत इनर व्हील्स क्लब की जिला उपाध्यक्ष डॉ. रीता झा, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती अलखनंदा बख्शी, सीजीआर डॉ. मंजू रानी सिंह समेत इनर व्हील क्लब की पदाधिकारी व रेलकर्मी मौजूद थे.
इन्हें किया गया सम्मानित
1. श्रीमती मंजू लकड़ा – मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक / आदित्यपुर
2. श्रीमती डॉली मुखी – वरिष्ठ टिकट परीक्षक / आदित्यपुर
3. श्रीमती सबाना खातून – वाणिज्यिक क्लर्क सह आरक्षण पर्यवेक्षक
4. श्रीमती सुमिता मुखर्जी – वाणिज्यिक क्लर्क सह आरक्षण पर्यवेक्षक
5. श्रीमती इशिता नियोगी – वाणिज्यिक क्लर्क सह आरक्षण पर्यवेक्षक
6. श्रीमती अमृता कुमारी – मुख्य वाणिज्यिक क्लर्क / टाटा
7. श्रीमती एस हेमा राव – मुख्य वाणिज्यिक क्लर्क / टाटा
8. श्रीमती आशा कुमारी – मुख्य वाणिज्यिक क्लर्क / टाटा
9. श्रीमती रेणुका कुमारी – स्टेशन मास्टर / टाटा
10. श्रीमती शर्मिष्ठा कुमार – पॉइंट्स मैन / टाटा
11. श्रीमती मंजुदारी महतो-प्वाइंट्स मैन / टाटा
12. श्रीमती बसंती मुंडा – प्रतीक्षालय वाहक / टाटा
13. श्रीमती प्रोमिला दास – टेलिकॉम स्टाफ / टाटा
14. श्रीमती पुष्पबाला महतो – चाइल्डलाइन स्टाफ / टाटा
15. श्रीमती चीना रॉय – गार्ड / टाटा
16. श्रीमती नूतन कुमारी – सहायक लोको पायलट / टाटा
17. श्रीमती सोखी मुंडा – सफाई कर्मचारी / टाटा
18. श्रीमती सेटेंग मिंज – कैटरिंग यूनिट स्टाफ
19. श्रीमती रीना करमाकर – आरपीएफ / टाटा