Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे न्यूज

Holi Special Train: होली में घर जाने में नही होगी परेशानी, स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे

Holi Special Train: होली के त्योहार में इस बार लोगों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है.  पश्चिम रेलवे ने मुंबई और महाराष्ट्र के रूट्स की तरफ जाने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने का ऐलान किया है. ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग एक मार्च 2024 से शुरू हो गई है.

पश्चिम रेलवे के ट्वीट के मुताबिक ट्रेन संख्या 09051 मुंबई सेंट्रल-भुसावल ट्राई विकली स्पेशल ट्रेन के फेरों को 30 अप्रैल 2024 तक बढ़ दिया गया है. ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल से रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन भुसावल दोपहर 12 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-मुंबई सेंट्रल ट्राई विकली स्पेशल ट्रेन के फेरे को 1 मई 2024 तक बढ़ा दिया है. ये ट्रेन भुसावल से शाम 05.40 बजे रवाना होगी और मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन अगले दिन सुबह 05.20 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ रास्ते में ये ट्रेन बोरेवली, विरार, बोईसार, धनाऊ रोड, वापी, वलसाद, नवसारी, भेस्तान, बारडोली, व्यारा, नवापुर, नंदूबार, दोंदाइचा, सिंधखेड़ा, नरदाना, अमलनेर, धारागांव, जलगांव जंक्शन पर रुकेगी.

इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरों में हुआ विस्तार

पश्चिम रेलवे के मुताबिक इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09324) के फेरों को 24 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दिया गया है. ये ट्रेन इंदौर जंक्शन से सुबह 11.15 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन पुणे रात 03.10 बजे पहुंचेगी. वहीं, वापसी में पुणे-इंदौर साप्ताहित स्पेशल ट्रेन (09323)      के फेरे को 25 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दिया गया है. ये स्पेशल ट्रेन पुणे सुबह 05.10 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन इंदौर जंक्शन रात 11.55 बजे पहुंचेगी. ट्रेन की बुकिंग के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर जानकारी जुटा सकते हैं. रास्ते में दोनों तरफ ये ट्रेन देवास जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, नागदा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, गोधरा जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, सूरत, वलसाद, वापी, वसाई रोड, कल्याण जंक्शन, लोनावला रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

 

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...