Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेल यात्री

होली स्पेशल : मुंबई तथा जयपुर/भगत की कोठी एवं भावनगर के बीच चलायी जायेंगी विशेष सुपरफास्ट ट्रेनें

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी  सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यात्रियों की सुविधा तथा होली त्योहार के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल-जयपुर-बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली एवं बांद्रा टर्मिनस-भावनगर-बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष किराए पर होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.

1) ट्रेन नंबर 09039/09040 मुंबई सेंट्रल-जयपुर-बोरीवली सुपरफास्ट [2 फेरा]

ट्रेन संख्या 09039 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 16 मार्च, 2022 को मुंबई सेंट्रल से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.25 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09040 जयपुर-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 17 मार्च, 2022 को जयपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.10 बजे बोरीवली पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी, एसी 2 टियर और एसी 3 टियर कोच शामिल होंगे.

2) ट्रेन संख्या 09035/09036 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली सुपरफास्ट [2 फेरा]

ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 16 मार्च, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09036 भगत की कोठी-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 17 मार्च, 2022 को भगत की कोठी से 11.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.15 बजे बोरीवली पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे.

3) ट्रेन संख्या 09005/09006 बांद्राटर्मिनस–भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट [2 फेरा]

ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 14 मार्च, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 21.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09006 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 16 मार्च, 2022 को भावनगर टर्मिनस से 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, बोटाद, ढोला, सोनगढ़ और सीहोर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे.

ट्रेन संख्‍या 09039, 09035, 09005 एवं 09006 की बुकिंग 2 मार्च, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. उपरोक्‍त ट्रेनें विशेष किराये के साथ पूर्णत: आरक्षित विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

न्यूज हंट

NEW DELHI/CKP. रेलवे बाेर्ड स्तर पर 23 DRM के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. रेल मंत्रालय के अनुसार यह रुटीन प्रक्रिया का...