JAIPUR. होली में ट्रेनों में रिजर्वेशन की बढ़ती मांग के बीच आरक्षण मिल पाना मुश्किल हो रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये लेकिन इससे यात्रियों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही थी. अब होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है. इसके अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों को छोटे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है ताकि लोग आराम से होली में घर जा सके.
24 मार्च को होली है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने होली के त्योहार को देखते हुए अस्थाई तौर पर चार ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. वहीं कई स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है.
इन स्पेशल ट्रेनों का किया गया है ऐलान
गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई स्पेशल रेल का संचालन 22 मार्च से 29 मार्च तक किया जाएगा. गाड़ी संख्या 09625 अजमेर-दौंड सुपरफास्ट रेल का संचालन 14 मार्च से किया जाएगा. गाड़ी संख्या 09035 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 20 और 27 मार्च को दो ट्रिप करेगी. गाड़ी संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय स्पेशल रेल 19 मार्च को एक ट्रिप करेगी.
छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों को दिया गया ठहराव
- गाड़ी संख्या 14721 जोधपुर-बठिंडा का गोटन स्टेशन पर रहेगा स्टॉपेज
- गाड़ी संख्या 14854 जोधपुर-वाराणसी का रैण स्टेशन पर होगा स्टॉपेज
- गाड़ी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी का भी रैण स्टेशन पर होगा स्टॉपेज
- गाड़ी संख्या 14866 जोधपुर-वाराणसी का रैण स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा
- गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस गोटन स्टेशन पर ठहरेगी